Vote counting: जैसा कि आपने देखा कि मॉर्निंग में स्टॉक मार्केट में काफी सारे भूचाल आपको देखने को मिले वहीं पर बैंक निफ्टी के इंडेक्स में काफी ज्यादा उछाल देखने को मिला लगभग 1500 पॉइंट गैप आफ ओपन हुआ है और निफ्टी के इंडेक्स में देखने जाएं तो लगभग 300 पॉइंट के ऊपर गैप अप ओपन हुआ है और वहीं पर फिर निफ्टी में देखने जाएं तो 300 प्लस के Gapup यूपी के साथ ओपनिंग हुआ है.
लेकिन लोगों के दिमाग में पहले भी यह सवाल था कि एग्जिट पोल आने से पहले सभी इन्वेस्टर बैठे हुए थे और सोच रहे थे कहीं ना कहीं मार्केट में बहुत बड़ा इंपैक्ट देखने को मिलेगा जब एग्जिट पोल आएगा तो बहुत से इन्वेस्टर ऐसे थे उनका सोचना यह था कि जितने भी स्टॉक है अभी Overbaught चल रहे हैं. इसकी वजह से बहुत सारे लोग अपनी पोजीशन को कट कर चुके थे. और बहुत सारे ऐसे भी लोग थे जो कि अपने स्टॉक को बेच करके अपने इन्वेस्टमेंट को सेव कर चुके थे.
Vote counting लेकिन सबसे कमल की बात तब हुई जब एग्जिट पोल आया और जैसा कि मंडे मॉर्निंग को ट्रेडिंग दे होता है और लोग जैसे ही Gift Nifty का इंडेक्स देखें और वहां पर लगभग 800 प्लस पॉइंट के साथ गैप अप ओपनिंग हुआ था. तो लोगों ने अंदाजा लगाया की मार्केट काफी तेजी में रहेगा और जैसा की मार्केट जब ओपन हुआ तो बैंक निफ़्टी से लेकर निफ्टी 50 के जितने भी इंडेक्स थे वह ऑलमोस्ट गैप अप ओपनिंग में हुए और उसे गैप यूपी के साथ मार्केट में अपनी एक दम काम पकड़ बना लिए.
लेकिन सबसे बड़ी चर्चा की बात यह रही है कि इस गैप अप ओपनिंग में कितने ऐसे इन्वेस्टर्स हैं जिन्होंने पैसे कमाए या कौन सा स्टॉक है जो अच्छा परफॉर्मेंस दिया जो लोग सोचकर यह बैठे हुए थे. कि कहीं ऐसा ना हो जाए कि लॉस को झेलना पड़े. सभी लोग अपने कैपिटल को सेव करके रखे हुए थे.
आपके साथ कुछ ऐसे स्टॉक शेयर करना चाहूंगा जो की काफी अच्छा गैप यूपी के साथ परफॉर्मेंस आज दिए हैं जो 10% के ऊपर तक परफॉर्मेंस दिए हैं अगर कोई भी इन्वेस्टर उसमें फ्राइडे ट्रेडिंग डे के दिन इन्वेस्ट किया होता तो उसको लगभग 10% का जरूर से प्रॉफिट देखने को मिलता था.
Vote counting अदानी ग्रुप के शेयर्स
Vote counting अगर हम अदानी ग्रुप के स्टॉक की बात करें तो आपने मॉर्निंग में जैसे ही गैप अप ओपनिंग हुआ अदानी ग्रुप के सभी शेयर्स ऑलमोस्ट 8% से लेकर 14 परसेंट के बीच में गैप अप ओपनिंग के साथ अपनी मजबूत पकड़ मार्केट में बने हुए थे. इसके पीछे का मुख्य कारण यह भी था कि अडानी के जितने भी रिजल्ट आए थे उसके ग्रुप आफ कंपनी के वह काफी पॉजिटिव रिजल्ट पर थे इसलिए अडानी के शेयर्स काफी अच्छे मार्केट में दौड़े भी, अब इस रेस में जितने भी इन्वेस्टर ने स्मार्ट मनी कांसेप्ट को अपना कर स्टॉक में पैसे लगाए होंगे तो उनका आज 10% का मुनाफा जरूर हुआ होगा.
Vote counting बैंकिंग सेक्टर के स्टॉप
Vote counting जैसा कि आज के स्टॉक मार्केट में गैप अप ओपनिंग के साथ-साथ जितने भी बैंकिंग सेक्टर के स्टॉप थे वह काफी अच्छा मूव दिए जो की लास्ट कई समय से अच्छा मूव नहीं दे रहे थे तो आपकी जानकारी के लिए बता दो स्टेट बैंक आफ इंडिया के भी स्टॉक अच्छा मुक्त दिए हैं और बैंक ऑफ़ बड़ौदा के भी काफी अच्छा मूव दिए हैं यानी कि इनका मूवमेंट काफी पॉजिटिव रहा है, लेकिन क्या 4 जून को यह सारे पॉजिटिव मूवमेंट वाले स्टॉप कंसोलिडेटेड करके और पॉजिटिव मूवमेंट देने वाले हैं इसके ऊपर बहुत लोगों के दिमाग में सवाल जरूर होगा. इस सवाल का जवाब और 4 जून के बाद ही आपको मिलने वाला है.
Vote counting ऊर्जा सेक्टर के स्टॉक
Vote counting अगर आप ऊर्जा सेक्टर के स्टॉक को देखने जाएं तो जैसा की एग्जिट पोल के रिजल्ट के बाद स्टॉक मार्केट में काफी अच्छा उछाल देखने को मिला था, और वहीं पर ऊर्जा सेक्टर के बहुत सारे ऐसे स्टॉक है जो की पॉजिटिव Growth ग्रंथ में देखने को मिले हैं. खैर अगर हम ऊर्जा सेक्टर के स्टॉप की बात करें तो ऊर्जा सेक्टर काफी आने वाला फ्यूचरिस्टिक सेक्टर है जिसमें अगर आप इन्वेस्टमेंट करते हैं तो भविष्य में आपको अच्छा खासा रिटर्न देखने को मिल सकता है क्योंकि आने वाले समय में सबसे ज्यादा ऊर्जा पर सरकार का भी फोकस है और लोग भी ऊर्जा सेक्टर में काफी ज्यादा इनवेस्टमेंट भी कर रहे हैं.
Vote counting क्या 4 जून को ट्रेडिंग करना चाहिए?
Vote counting अगर हम डाटा की बात करें तो जब भी चुनाव के रिजल्ट यानी कि नतीजे काउंटिंग चल रहे होते हैं उसे समय आपको स्टॉक मार्केट में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. जब पिछला चुनाव रिजल्ट निकल कर आया था उसे दिन जितने भी लोग ट्रेड कर रहे थे, उनको 800 पॉइंट ऊपर मार्केट जा करके 800 पॉइंट नीचे भी आया था. तो आप अपने स्टॉक और ट्रेडिंग दे को कैसे मैनेज करते हैं वह आपके ऊपर डिपेंड करता है.